OMG! मोबाइल फोन के युवक ने भाई को मार डाला

बलिया (उप्र) : बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी.... पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के अनुसार धरहरा पंडितपुरा गांव में सोमवार रात पंकज राजभर (22) पर उसके रिश्ते के भाई धर्मेंद्र ने धारदार हथियार से प्रहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 4:42 PM

बलिया (उप्र) : बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी.

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के अनुसार धरहरा पंडितपुरा गांव में सोमवार रात पंकज राजभर (22) पर उसके रिश्ते के भाई धर्मेंद्र ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि पंकज और धर्मेंद्र के बीच एक मोबाइल फोन को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही फोन को अपना बता रहे थे. बात बढ़ने पर धर्मेंद्र ने राजभर की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.