ठंड से बचने को अलाव में हाथ सेंक रहा था सिपाही, विस्फोट से चिथड़े उड़े

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित रामपुर कारखाना थाना परिसर में रविवार को सर्दी से बचने के लिए आग तापते वक्त अलाव में विस्फोट हो जाने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दोपहर के समय रामपुर कारखाना थाने के कुछ पुलिसकर्मी ठंड से बचाव के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2018 2:47 PM

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित रामपुर कारखाना थाना परिसर में रविवार को सर्दी से बचने के लिए आग तापते वक्त अलाव में विस्फोट हो जाने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दोपहर के समय रामपुर कारखाना थाने के कुछ पुलिसकर्मी ठंड से बचाव के लिए अलाव जला कर उसके पास बैठे थे कि तभी उसमें अचानक विस्फोट हो गया.

इस हादसे में 50 वर्षीय सिपाही अजीत सिंह के दोनों हाथों के चिथड़े उड़ गये. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं.

नाजुक हालत के मद्देनजर सिंह को गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. बताया जाता है कि अलाव के लिए पुलिसकर्मी थाना परिसर में कागज के ढेर को जला रहे थे. संभव है कि उसी ढेर में कोई विस्फोटक पदार्थ था और आग के संपर्क में आते ही उसमें विस्फोट हो गया.

Next Article

Exit mobile version