हिन्दू लड़की का विवाह साजिशन मुस्लिम लड़के से करवाया,फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

AYODHYA: अयोध्या के रामनगर के एक युवक और युवती पर धर्म छिपाकर युवती से शादी करवाने का आरोप लगा है.पीड़ित युवती ने बताया है कि लड़का मुस्लिम धर्म का है और पीड़ित की दोस्ती सिमरन नाम की युवती ने उस लड़के से करवाया था,जिसके बाद उस आरोपी युवक ने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसका दुष्कर्म किया जिसकी आरोपी युवक ने वीडियो भी बना ली.

By Abhishek Singh | May 8, 2025 3:46 PM

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के रामनगर में रहने वाले युवक सनी का धर्म छिपाकर हिन्दू युवती से विवाह करा दिया गया जिसके बाद साजिश रचने वाली महिला आरोपित सिमरन को ठाकुरगंज से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हिन्दू युवती ने महिला सिमरन पर आरोप लगाया है कि साजिशन सिमरन ने धोखे में रखकर उसका विवाह मुस्लिम युवक से करा दिया है. इस प्रकरण में आरोपी सनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.सीओ सिटी अयोध्या के निर्देश पर इस मामले में 27 अप्रैल को थाना कैंट में आरोपित सनी और साजिश रचने वाली सिमरन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था.

धर्म छिपाकर हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न कराया विवाह

पीड़िता पक्ष ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि महिला सिमरन ने झूठ बोलकर और उसकी जाति छिपा कर सनी से दोस्ती कराई थी. उसी बीच सनी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय मिलाकर उसको पिलाया फिर पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. जिसके बाद लगातार वह विडियो दिखा कर पीड़िता का शोषण करता रहा. फिर जाति छिपा कर धोखे में रखते हुए उसका विवाह सनी से कराने का आरोप लगाया गया है. उसने हिंदू धार्मिक रिति रिवाज से विवाह सम्पन्न किया. शादी के चंद दिनों बाद उसे सनी के मुस्लिम होने की भनक लगी. तब पीड़ित युवती ने विरोध किया तो आरोपी सनी ने मारपीट करने के साथ ही उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद वह लगातार पीड़ित युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा. इस बीच दोनों से एक पुत्र हुआ तो उसका खतना कराने को लेकर दबाव बनाने लगा. और घर पर पीड़ित युवती के पूजा पाठ करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.