Aligarh News: पेट्रोल-डीजल के दाम कम न करने पर पेट्रोल पंपों पर जांच, पूर्ति अधिकारी ने दी संचालकों को चेतावनी

योगी सरकार के फैसले के बाद भी जब अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किये गये, लेकिन जब प्रभात खबर ने इस संबंध में खबर छापी तो अगले की दिन तेल के दाम कम कर दिए गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2021 5:53 PM

Aligarh News: केंद्र सरकार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के पेट्रोल-डीजल पर 12-12 रुपए कम करने की घोषणा की. सीएम के ऐलान के बाद भी गुरुवार को रेट कम न करने पर जिला पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप पर जांच की. जांच से पहले ही शुक्रवार सुबह 6 बजे रेट सही कर दिए गये.

अलीगढ़ में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने पर प्रभात खबर ने लिखा था कि, तेल के दाम कम होने से वाहन चालको में खुशी की लहर है, लेकिन जब पेट्रोल टंकी पर जाकर लोगों ने तेल डलवाया, तो पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं दिखी.

दरअसल, गुरुवार को अलीगढ़ में पेट्रोल के दाम 101.21 रुपए और एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल के दाम 105.13 रुपए थे, जबकि डीजल 87.20 रुपए था, इस तरह से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए कम हुआ था.

Also Read: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर घटे उत्पाद शुल्क से केंद्र को 45 हजार करोड़ का नुकसान, आपको कितना फायदा

दरअसल, जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप पर पुरानी दरों में तेल का विक्रय किया जा रहा है. इस पर जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने प्रभात खबर को बताया कि आपूर्ति टीम ने पेट्रोल पंपों पर रिटेल आउटलेटों की जांच कराई गई. जिसमें निर्धारित मूल्य पर डीजल और पेट्रोल की बिक्री किया जाना पाया गया.

Also Read: Aligarh News: नुमाइश मैदान में छापा, ग्रीन पटाखे न बेचने पर तीन दुकानों के लाइसेंस रद्द करने का आदेश
अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का रेट

आज शुक्रवार को अलीगढ़ में पेट्रोल 6.16 रुपए कम होकर 95.05 हो गये हैं, जबकि डीजल के दाम 86.55 रुपए हो गये हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने कहा कि, टीम द्वारा सभी पंप स्वामियों को कड़े निर्देश भी दिए गये हैं. यदि पंप स्वामी द्वारा अधिक मूल्य लिया गया तो, उसका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version