अलीगढ़ः पिपरमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूर झुलसे, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

अलीगढ़ में पिपरमेंट फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. थाना लोधा के लेखराजपुर बहरामपुर क्षेत्र की ये घटना है, जहां ललित अरोमा एक्सपोर्ट के नाम से पिपरमेंट फैक्टरी है.आग से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

By Prabhat Khabar | May 22, 2023 2:16 PM

यूपीः अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के गांव में पिपरमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के चलते चार मजदूर फैक्ट्री के टावर पर फंस गए. जिसके चलते मजदूर फैक्ट्री की आग में झुलस गए. हालांकि मौके पर स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों ने बमुश्किल मजदूरों को बचाया. लेकिन तेज गर्मी ऑफिसर आज से चारों मजदूर झुलस गए.

दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही. हालांकि आग पर काबू पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा. दमकल की गाड़ियों का पानी खत्म होने के बाद ट्यूबवेल के पानी का सहारा लिया गया. वहीं घायल मजदूरों को सारसौल चौकी के सामने गर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना थाना लोधा क्षेत्र के गांव लेखराजपुर बहलोलपुर में हुआ है. भीषण आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी थी.

भीषण गर्मी में पिपरमेंट की फैक्ट्री में आग लग गई. वहीं फैक्ट्री के टावर पर चार मजदूर फंस गए.वीडियो में देख सकते हैं. किस तरीके से मजदूर फैक्ट्री में लगी आग और काले धुएं के गुबार के बीच में टावर पर फंसे हैं. वहीं अग्निशमन विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाए. दमकल की गाड़ी का पानी भी खत्म हो गया. हालांकि 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के कारणों का पता नहीं लगा है, दमकल विभाग के लोग फैक्ट्री के अंदर आग पर काबू पाया है.

हालांकि शुरुआत में फैक्ट्री मालिक ने घटना को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने भीषण रूप धारण कर लिया , और फैक्टरी के टावर पर 4 लोग के फंसे होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी .ललित अरोमा एक्सपोर्ट के नाम से यह पिपरमेंट की फैक्ट्री है. सूचना पर तत्काल पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है. हालांकि कोई जनहानि नहीं है. लेकिन फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलेंडर भी रखा हुआ था. घायल मजदूर शाहिद ने बताया कि फैक्ट्री के टावर पर काम कर रहे थे. अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि गैस कटर मशीन से काम करने के दौरान आग लग गई.

रिपोर्टः आलोक अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version