UP Chunav 2022: चुनाव आयोग ने अलीगढ़ में बदले प्रेक्षक, अब ये हैं नए प्रेक्षक

Aliagrh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. अब चुनाव आयोग ने अलीगढ़ के 2 प्रेक्षक बदल दिए हैं. सभी प्रेक्षकगण अलीगढ़ पहुंच गए हैं.

By Prabhat Khabar | January 27, 2022 10:21 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. अब चुनाव आयोग ने अलीगढ़ में तैनात किए गए 2 प्रेक्षकों को बदल दिया है. जिसमें अशोक कुमार की जगह अब एमवीरा ब्रह्मैया को कोल और शहर विधानसभा का प्रेक्षक बनाया है. गीता भारती की जगह राजेश जोगपाल को इगलास का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. सभी प्रेक्षकगण अलीगढ़ पहुंच गए हैं.

सामान्य प्रेक्षक यहां पर इतने समय तक मिलेंगे

अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं के लिए प्रेक्षकों के मिलने का स्थान और समय नियत कर दिया गया है.

  • खैर – डी.के. बेहरा, सर्किट हाउस कमरा नंबर 3 में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक

  • बरौली – राजेश कुमार ओगरे, एएमयू अतिथि गृह संख्या 2 के कमरा नंबर 1 में प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक

  • अतरौली – डॉ. चंद्रशेखर खरे, लोक निर्माण अतिथि गृह संख्या 2 कमरा नंबर दो में पूर्वान्ह 11 बजे से 01 बजे तक

  • छर्रा – रेघु जी, सर्किट हाउस कमरा नंबर 5 में प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक

  • कोल एवं शहर – एम.वीरा ब्रह्मैया, लोक निर्माण अतिथि गृह कमरा नंबर 1 में प्रातः 10:30 से 12:30 बजे तक

  • इगलास – राजेश जोगपाल, सर्किट हाउस कमरा नंबर 6 में प्रातः 10 से 12 बजे तक

Also Read: बरेली में पूर्व मंत्री शहजिल ने पत्नी संग दाखिल किया नामांकन, BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट
पुलिस-व्यय प्रेक्षक यहां पर इतने बजे मिलेंगे

  • पुलिस प्रेक्षक पी. विजयन, सर्किट हाउस कमरा नंबर 4 प्रातः 9 से 10:30 बजे तक

  • व्यय प्रेक्षक खैर, बरौली और इगलास के लिए भेरा राम, एएमयू अतिथि गृह के कमरा नम्बर 2 में प्रातः 10 से 12 बजे तक और अतरौली, छर्रा, कोल और शहर अलीगढ़ के लिए व्यय प्रेक्षक आर.श्री. बालाजी एएमयू अतिथि गृह कमरा नंबर तीन में, पूर्वान्ह 11:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दाखिल किया नामांकन, साल 2017 में महाराजपुर विधानसभा से जीत की थी हासिल

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version