अलीगढ़ में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन, सपा ने किया लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह बेटियों के और पीड़ित पहलवानों के साथ है. विपक्षी पार्टियों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया है. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क पर सपा युवाजन सभा ने पहलवान बेटियों को इंसाफ देने की मांग की है.

By Prabhat Khabar | June 3, 2023 3:58 PM

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में महिला पहलवानों के उत्पीड़न को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने राजामहेन्द्र प्रताप सिंह पार्क पर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी ने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की लोकसभा सदस्यता रद्द कर जेल भेजे जाने की मांग की है. पहलवान बेटियों के साथ जंतर-मंतर पर बर्बरता पूर्ण सड़क पर घसीट कर अभद्र अपमान किए जाने की निंदा की है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह बेटियों के और पीड़ित पहलवानों के साथ है. विपक्षी पार्टियों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया है. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क पर सपा युवाजन सभा ने पहलवान बेटियों को इंसाफ देने की मांग की है. बेटियों के शोषण करने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जेल में भेजने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

महिला खिलाड़ियों पर हो रहा अत्याचार

इस मामले में सपा नेता मंजू बघेल ने बताया कि महिला खिलाड़ियों पर अत्याचार हो रहा है. महिलाओं के हित में बात नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सम्मान भी नहीं किया जाएगा तो जंतर मंतर पर महिलाओं का कारवां लेकर पहुंचेंगे. सपा महिला कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर जो अत्याचर करेगा वह बच नहीं पाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमारी बेटियां है हमारे देश का गर्व है. अब वह गर्व कहां है. समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राकेश यादव ने कहा कि महिला पहलवानों को अभी तक न्याय नहीं मिला है और न ही बृजभूषण शरण सिंह की संसद सदस्यता रद्द की गई है. राकेश यादव ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

ब्रृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क पर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद तस्वीर महल चौराहे से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया है और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है . समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि महिला पहलवानों के साथ भाजपा सरकार ने अन्याय किया है. 28 मई को एक तरफ मोदी जी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया. उन्हें घसीट कर तिरंगे का अपमान किया गया. जिन बेटियों ने तिरंगे का मान सम्मान बढ़ाया. आज उन्हीं बेटियों को न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है. अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाएं.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version