अलीगढ़: दूल्हे के पिता को चुभ गई वो बात, हेलीकॉप्टर से विदा कराई दुल्हन, देखने वाले भी दंग रह गए

अलीगढ़ में दूल्हा शादी के समय दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर विदा कराकर ले जाना चाहता था. लेकिन अनुमति नहीं मिली. ऐसे में दूल्हे और परिवार का मजाक उड़ने लगा. यह बात दूल्हे को नागवार गुजरी. जब अपनी दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा, तो लोग दांतों तले उंगली दबाने लगे.

By Prabhat Khabar | May 30, 2023 7:06 PM

Aligarh : कहते हैं कई बार गोली से ज्यादा बोली लग जाती है. जब गांव वालों के ताने दूल्हा नहीं सहन कर सका, तो दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने उसके घर पहुंच गया. वही विदाई के बाद गांव के ऊपर हेलीकॉप्टर के चार चक्कर लगाएं. यह घटना अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के जड़ाना नगलिया की है. इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

दूल्हा शादी के समय दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर विदा कराकर ले जाना चाहता था. लेकिन अनुमति नहीं मिली. ऐसे में दूल्हे और परिवार का मजाक उड़ने लगा. यह बात दूल्हे को नागवार गुजरी. जब अपनी दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा, तो लोग दांतों तले उंगली दबाने लगे.

निकाय चुनाव के कारण नहीं मिला था अनुमति

दरअसल, जड़ाना नगलिया के रहने वाले सरदार सिंह की बेटी आरती की शादी 4 मई को वृंदावन से अलीगढ़ क्षेत्र के गांव भवन खेड़ा के रहने वाले सुमित के साथ हुई थी. दोनों परिवारों के बीच दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने की बात तय हुई थी. लेकिन निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते हेलीकॉप्टर से विदाई की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इस पर गाड़ी से ही दुल्हन की विदाई हुई. वही 11 मई को आरती अपने मायके आ गई. इस दौरान ग्रामीणों ने ताना देना शुरू कर दिया कि हेलीकॉप्टर में विदाई की बात केवल हवा हवाई ही थी.

दामाद को चुभ गई थी ससुराल वालों की बात

यह बात लड़की के पिता सरदार सिंह को सहन नहीं हुई और उसने अपने समधी और दामाद को बताइए. वही दामाद सुमित को यह बात चुभ गई और मंगलवार को वह हेलीकॉप्टर लेकर अपनी पत्नी आरती को विदा कराने गांव पहुंच गए. वही दुल्हन के भाई अजीत ने बताया कि जयपुर से चलकर जड़ाना नगलिया पहुंचने और गांव में एक घंटे तक रुकने के बाद अलीगढ़ के भवन खेड़ा जाने और वापस जयपुर तक लौटने में हेलीकॉप्टर को पांच घंटे का समय लगा. सात सीटर हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ दूल्हा-दुल्हन, उसकी बहन, जीजा और भाभी मौजूद रहे. दुल्हन की विदाई को हेलीकाप्टर से देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version