Aligarh News: कोरोना केस घटते ही, मेडिकल कॉलेज में बढ़ी मरीजों को देखने की संख्या

अलीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. जिसको देखते हुए के मेडिकल कॉलेज ने अपने यहां ओपीडी में मरीजों को देखने की संख्या को भी बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar | February 12, 2022 8:53 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में जैसे-जैसे कोरोना के केस घटते जा रहे हैं, वैसे-वैसे एएमयू के मेडिकल कॉलेज ने अपने यहां ओपीडी में मरीजों को देखने की संख्या को भी बढ़ा दिया है. अब कुछ ओपीडी में 150, तो कुछ में 75 मरीज रोजाना देखे जाएंगे.

मेडिकल में अब देखें जाएंगे 150-75 मरीज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अलीगढ़ जिले से ही नहीं बल्कि हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर जिलों से भी मरीज इलाज कराने आते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी कुछ दिन पहले रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या को 35-75 तक सीमित किया गया था. अब कोरोना केस घटने से रोजाना 150-75 मरीज रोजाना ओपीडी में देखे जाएंगे.

इन ओपीडी में रोजाना 150 मरीज देखे जाएंगे

इन ओपीडी में रोजाना 150 मरीज देखे जाएंगे. जिसमें ईएनटी, बाल रोग, वेल बेबी क्लिनिक, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक सर्जरी, त्वचाविज्ञान, मनोरोग, सामान्य सर्जरी, मेडिसिन, मेड, फालोअप, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, एएनसी, रेडियोथेरेपी, मधुमेह और एंडोक्रायनोलोजी और नेत्र विज्ञान शामिल है.

Also Read: बरेली में चुनाव प्रचार बंद, अब मतदाताओं के सहारे 97 प्रत्याशी, शराब की दुकान रहेंगी बंद
इन ओपीडी में रोजाना 75 मरीज देखे जाएंगे

इन ओपीडी में रोजाना 75 मरीज देखे जाएंगे. जिसमें स्पोर्ट्स एंड आर्थ्रोस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी, ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक आर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, आर्थोप्लास्टी क्लिनिक हिप और नी-सुपर स्पेशियलिटी, फिजियोथेरेपी, वर्कशाप, पेन क्लिनिक, एनेस्थिसियोलाजी, जीएस फालो अप क्लिनिक, जीएस स्पेशल ओपीडी, यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी, न्यूरोसर्जरी, सीटीवीएस, नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक सर्जरी, इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी शामिल है.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच हुआ करार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version