UP News : मौसम ने एक बार फिर करवट ली, आगरा में शाम को धूल भरी आंधी ने कई जगह किया नुकसान, हल्की बूंदाबांदी

आगरा में रविवार शाम से धूल भरी आंधी- हल्की बूंदाबांदी से कई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. रविवार दोपहर को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था.

By अनुज शर्मा | May 14, 2023 10:09 PM

आगरा. आगरा में रविवार शाम से धूल भरी आंधी चलने लगी. कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई. वहीं तेज आंधी से आगरा में काफी जगह नुकसान देखने को मिला. चारों तरफ अंधेरा छा गया और कई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. रविवार दोपहर को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था. लेकिन शाम होते-होते बादल छाने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगी. करीब 6:00 बजे हल्की हवा तेज आंधी में बदल गई और धूल भरी आंधी से लोगों को आवागमन में दिक्कत होने लगी. कुछ देर बाद जिले में कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने लगी. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. शहर में तेज आंधी से कई जगह काफी नुकसान हुए हैं.

आगरा के बिजली घर चौराहे पर पेड़ गिरा, हादसा टला

आगरा के बिजली घर चौराहे पर पेड़ और टावर गिर गया जिससे चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी बाल-बाल बच गया. तेज आंधी की वजह से सड़कों पर पड़ी हुई धूल मिट्टी और कूड़ा धूल का गुबार के साथ उड़ने लगा और लोगों की आंखों में जाने लगा. फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव में फसल में आग लग गई. वही तेज आंधी के चलते यह आग काफी तेजी से फैलने लगी हालांकि गांव के लोगों ने किसी तरह से पानी डालकर इस आग पर काबू पाया. शहर में कई जगह पेड़ों के साथ-साथ हार्डिंग भी गिर गए. हालांकि जिले में कहीं भी किसी हादसे की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version