यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023 : मथुरा-वृंदावन के मेयर बने विनोद अग्रवाल, BJP ने सपा-बसपा सभी की जमानत जब्त कराई

कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल एक लाख 10 हजार वोटों से मेयर बन गये हैं. उत्तर प्रदेश में मेयर बनने वालों में सर्वाधिक वोट से जीत हासिल करने वालों में शामिल हो गए हैं.

By अनुज शर्मा | May 13, 2023 4:51 PM

Mathura Mayor Election Result 2023 : कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल एक लाख 10 हजार वोटों से मेयर बन गये हैं. भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल ने सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा दी है. हालांकि यहां बसपा दूसरे नंबर पर रही है.भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार अग्रवाल परास्नातक हैं और सामान्य वर्ग से आते हैं. 52.6 फीसदी वोट मिले हैं. कुल वोटर संख्या का 20.18 फीसदी लोगों कर वह पसंद हैं. विनोद अग्रवाल ने उम्मीद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. उनकी टिकट को लेकर भाजपा में काफी खेमेबाजी हुई थी. एक लाख से अधिक की जीत हासिल कर पार्टी के बाहर ही नहीं भीतर भी अपने विरोधियों की बोलती बंद कर दी है.

दूसरे नंबर पर रही बसपा के राजा मोहतसिम 35191 को वोट

बसपा के राजा मोहतसिम 35191 को वोट मिले हैं. वहीं हाथ के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरे कांग्रेस से निष्काषित श्याम सुंदर उपाध्याय तीसरे नंबर पर आए हैं. कांग्रेस राजकुमार रावत को उतारना चाहती थी, लेकिन श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू पहले पर्चा दाखिल कर हाथ का सिंबल ले आए. इस कारण राजकुमार रावत कांग्रेस पार्टी के समर्थन से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. श्याम सुन्दर उपाध्याय को 35173 तथा राजकुमार रावत को 30247 वोट मिले.

सपा एक फीसदी वोट भी नहीं हासिल कर सकी

कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन में समाजवादी पार्टी बुरी तरह से हार गयी है.समाजवादी पार्टी ने तुलसीराम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह पांच फीसदी वोट भी हासिल नहीं कर सके. समाजवादी पार्टी को कुल 11922 वोट मिले हैं, यह आंकड़ा कुल वैध मत का 4.3 फीसदी है. मथुरा वृंदावन नगर निकाय क्षेत्र के कुल वोटरों की संख्या को आधार मानकर समाजवादी पार्टी का आंकलन करें तो 1.65 फीसदी वोटर ने उसे पसंद किया है. आम आदमी पार्टी के प्रवीन भारद्वाज को माऋ 7187 वोटों से संतोष करना पड़ा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बबिता ने 3534 वोट हासिल किए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रमेश दाऊदयाल को 6154 वोट मिले हैं.

प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (52.6%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (12.7%)

जमानत जब्त (34.01%)

नोटा (0.7

प्रत्याशियों को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

निकटतम प्रतिद्वंदी (4.89%)

अन्य सभी उम्मीदवार (13.08%)

विजेता (20.18%)

अनुपस्थित मतदाता (61.64%)

नोटा (0.7%)

Next Article

Exit mobile version