उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 223 समर स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, कुल 4165 फेरे लगाए जाएंगे

उत्तर मध्य रेल द्वारा 223 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.जिसमें कुल 4165 फेरे लगाएंगी ये ट्रेनें. यह व्यवस्था यात्रियों के बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है.

By Abhishek Singh | April 28, 2025 6:22 PM

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस समर सीजन में कुल 223 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अब तक अप्रैल माह में इन ट्रेनों द्वारा 1280 फेरे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं. मई माह में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाते हुए कुल 1491 फेरे लगाए जाएंगे. जून माह में भी इन ट्रेनों द्वारा 1371 फेरे सफलतापूर्वक संचालित किए जाएंगे. इस प्रकार, अप्रैल, मई और जून तीनों महीनों में कुल 4165 फेरे लगाए जाएंगे.


उत्तर मध्य रेलवे की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षित, समयनिष्ठ और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है. उत्तर मध्य रेलवे अपने उच्च स्तरीय सेवा मानकों को बनाए रखते हुए आगे भी यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.