आगरा में 21 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी वॉकथॉन, 30 डिग्री कॉलेज और स्कूली बच्चे होंगे शामिल

Agra News: आगरा में 21 जनवरी को वॉकथॉन का शुभारंभ किया जा रहा है. यह वॉकथॉन, एकलव्य स्टेडियम से सुबह शुरू होगी और ताजमहल, लाल किला होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही संपन्न होगी. इसमें इंटर और डिग्री कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar | January 20, 2023 9:23 PM

Agra News: आगरा में 19 जनवरी से द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हो गया है. सेंट जॉन्स कॉलेज से जी-20 के लिए निकाली गई मैराथन का शुभारंभ पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. इसके बाद यह मैराथन एकलव्य स्टेडियम में समाप्त हुई. जबकि 21 जनवरी को आगरा में वॉकथॉन का शुभारंभ किया जा रहा है. यह वॉकथॉन एकलव्य स्टेडियम से सुबह शुरू होगी और ताजमहल, लाल किला होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही संपन्न होगी. इसमें इंटर और डिग्री कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.

सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र होंगे शामिल

आगरा में फरवरी के महीने में जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल आने वाला है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियों को चाक-चौबंद किया जा रहा है. जगह-जगह शासन के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में एकलव्य स्टेडियम में चल रही, दूसरी सांसद खेल स्पर्धा में तीसरे दिन 21 जनवरी को एक वॉकथोन का शुभारंभ किया जाएगा. इस वॉकथॉन में शहर के करीब 30 डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी व सैकड़ों इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

कई सारे खेलों को होगा आयोजन

प्रशासन ने बताया है कि स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के आम लोग भी शामिल हो सकते हैं. बता दें 21 जनवरी को सदर स्थित सदर स्थित एकलव्य स्टेडियम से इस वॉकथॉन का शुभारंभ होगा. यह वॉकथॉन एकलव्य स्टेडियम से लाल किला और ताजमहल होते हुए निकलेगी और इसका अंतिम पड़ाव फिर से एकलव्य स्टेडियम रहेगा. गौरतलब है कि एकलव्य स्टेडियम में द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा के चलते कई सारे खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

Also Read: Agra: हैंडस्टैंड में आगरा के प्रदीप ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी किए निर्देश

आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने करीब 30 डिग्री कॉलेज को निर्देश जारी किया है. 21 तारीख को एकलव्य स्टेडियम से शुरू होने वाली वॉकथॉन में स्कूल प्रभारी के साथ अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version