UP News: वोटर लिस्ट में करवाना चाहते हैं बदलाव या सुधार, जानें कब तक चलेगा मतदाता सूची पुर्नरीक्षण अभियान

यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची पुर्नरीक्षण अभियान का आगाज मंगलवार यानी 20 सितंबर से शुरू हो गया है. यह अभियान 4 अक्टूबर तक चलेगा. अगर, मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है, तो मतदाता सूची में अपील (रिवीजन) कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | September 20, 2022 2:00 PM

Bareilly News: यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है, जिसके चलते मतदाता सूची पुर्नरीक्षण अभियान का आगाज मंगलवार यानी 20 सितंबर से शुरू हो गया है. यह अभियान 4 अक्टूबर तक चलेगा. अगर, मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है, किसी और वार्ड में जुड़ गया है या आपका पता बदल गया है, तो मतदाता सूची में अपील (रिवीजन) का आपके लिए आखिरी मौका है. आप अपने नाम का सुधार कर सकते हैं.

5 से 20 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर होगा सत्यापन

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के सबंधित अफसरों को मतदाता सूची की पुनरीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं. मतदाता सूची रिवीजन के बाद 5 से 20 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ वार्डवार मतदाताओं का सत्यापन करने का काम करेंगे. बीएलओ बूथ या वार्डवार वोटरों के घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम में संशोधन और मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करेंगे.

एडीएम-ई को नियुक्त किया गया मुख्य चुनाव अधिकारी

चुनाव आयोग के मुताबिक, जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन (एडीएम-ई) को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. एसडीएम को सहायक निर्वाचक अधिकारी और नगर निगम के उप नगर आयुक्त को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इन्हीं अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है.

5 से 10 बीएलओ पर एक

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कार्यालय सर्वेक्षक और बीएलओ की नियुक्ति तीनों में करने का निर्देश भी दिया है. हर एक मतदान केंद्र पर एक बीएलओ, 5 से 10 बीएलओ पर एक पर्यवेक्षक और 5 से 8 पर्यवेक्षक पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version