‘छात्र सड़क पर आएंगे तो उपद्रवी होने का आरोप लगेगा,’ पुलिस भर्ती को लेकर वरुण गांधी के निशाने पर UP सरकार

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, '4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा.

By Prabhat Khabar | October 29, 2022 1:36 PM

Lucknow News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के हक में आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि, चार साल से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. साथ ही सरकार को सचेत करते हुए कहा कि, यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा.

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा.

दरअसल, यह पहला मौका नहीं है, जब वरुण गांधी ने छात्रों के हक में आवाज उठाई है. वे इससे पहले भी कई मौकों पर छात्रों और किसानों के हक के लिए अपनी ही सरकार का घेराव कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने UPSSSC PET परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए परिवहन के पर्याप्त इंतजाम न होने को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

इससे पहले बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते.’ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पर तंज कसते हुए यह बात कही थी.

इधर, अर्द्ध सैनिक बलों में सिपाही के 24369 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें पुरुषों के लिए 21577, महिलाओं के लिए 2626 और नारकोटिक्स ब्यूरों के लिए 164 पद हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने विज्ञापन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक एसएससी की वेबसाइट पर कर सकते है. उम्मीदवार, भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version