Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ राज्यभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही ठंड से भी लोगों को छुटकारा मिलने लगा है. आइए जानते हैं यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा.

By Shweta Pandey | February 3, 2023 7:36 AM

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ राज्यभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही ठंड से भी लोगों को छुटकारा मिलने लगा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में यूपी राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है. साथ ही आज यूपी में कई इलाकों में बदली और बारिश होने की संभावना भी जाताई गई है. आइए जानते हैं यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा.

लखनऊ का मौसम

यूपी राजधानी लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) के मिजाज में बदलाव जारी है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रावर को लखनऊ में न्यूजनत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. साथ ही लखनऊ के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे. अनुमान यह भी है कि आज लखनऊ में हल्की धूप के साथ ठंडी हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा.

नोएडा का मौसम

आज नोएडा में हल्के बादल छाए रहेंगे. लोगों को नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग की माने तो नोएडा के कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. और ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है.

गाजियाबाद का मौसम

यूपी के गाजियाबाद में आज मौसम साफ रहेगा. लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इसी के साथ गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Also Read: Magh Purnima 2023 Date: कब है माघ पूर्णिमा? यहां जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व
गोरखपुर का मौसम

गोरखपुर में धुंधले बादल छाए रहेंगे. आज के दिन गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. मौसम विभाग की माने तो गोरखपुर के कई हिस्सों में ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.यहां हल्की-फल्की बारिश भी हो सकती है.

कानपुर का मौसम

कानपुर में तेज हवाएं चलने से हल्की सर्दी बढ़ गई है. आज अधिकतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस रहेंगा. जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सीजन के तीन दिवसों में कुल 15.7 मिमी बारिश हुई. यह अपेक्षा से काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version