UP Covid Update: थमने का नाम नहीं ले रही कोरोना की रफ्तार, राजधानी लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

UP Covid Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 433 नए मरीज मिले हैं.

By Prabhat Khabar | July 1, 2022 7:36 PM

UP Covid Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 433 नए मरीज मिले हैं. सुखद बात ये है कि इस दौरान कोरोना को मात देकर करीब 606 मरीज ठीक भी हुए हैं. बात अगर प्रदेश में सक्रिय मामलों की करें तो इनकी संख्या 3199 है. संक्रमण के मामलों में लखनऊ पहले तो नोएडा दूसरे नंबर पर है. गाजियाबाद में संक्रमण के 44 मामले आए हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 439 नए मरीज मिले थे, जबकि 603 डिस्चार्ज हुए थे.

इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा केस

  • लखनऊ- 136

  • नोएडा – 80

  • गाजियाबाद- 44

  • लखीमपुर- 14

  • वाराणसी- 6

Also Read: Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, यूपी की कई ट्रेनों के रूट बदले, यहां जाने पूरी जानकारी

बता दें कि सिर्फ जून महीने में ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक हो गए हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ी है. प्रदेश में 1 जून को 850 एक्टिव केस थे जो आज 1 जुलाई को 3,199 पहुंच गए हैं. राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों पर यूपी के सभी जिलों में नोडल अफसर और ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजकर ऑक्सीजन, बेड, ICU, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का पहले ही आदेश जारी किया गया है.

कोरोना संक्रमण के मामले देश में एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोविड-19 के 865 नये मामले सामने आये हैं जबकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नये मामले सामने आये हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,070 नये मामले सामने आये जबकि इसी दौरान 14,413 लोग ठीक हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 23 लोगों की मृत्यु हुई. देशभर में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,07,189 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.40% है.

Next Article

Exit mobile version