UP : सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को, कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे

यूपी में अब कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew in UP) सिर्फ रविवार को रहेगा. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यह फैसला लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 7:36 PM

UP Weekend Corona Curfew : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक दिन का कर दिया है. अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस फैसले से लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत मिली है. इसके अलावा कोचिंग संस्थानों को भी (कंटेनमेंट जोन छोड़कर) खोलने की अनुमति दी गई है. कोचिंग संस्थानों में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य है. यह निर्देश 14 अगस्त से प्रभावी होगा.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है. इस दौरान मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना अऩिवार्य कर दिया गया है.

बता दें, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 39 हजार 909 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई, जिसमें 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 505 रह गई है.

इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. यह सभी जिलें कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

Also Read: UP News : बेघरों का सहारा बनेंगे सीएम योगी, 10 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगी राहत

यूपी में अब तक 6 करोड़ 81 लाख 37 हजार 752 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. 16 लाख 85 हजार 555 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में अब तक 5.50 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें से 4.64 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version