Weather Update: IMD ने UP के 11 जिलों में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर में मौसम का हाल

UP Weather Update: मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिले येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar | August 2, 2022 9:08 AM

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में मानसून के आगमन के बाद से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिले येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने यूपी के जिन 11 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ शामिल हैं, जबकि येलो अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, मऊ, देवरियां, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर शामिल हैं.

दरअसल, लबें इंतजार के बाद यूपी में मानसून का आगमन हुआ है. ऐसे में राजधानी में कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. बीते दिन यानी सोमवार को भी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा. आज यानी मंगलवार को भी राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. लखनऊ में आज भी बारिश का अनुमान है.

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. इससे पहले बीते रविवार और सोमवार को भी अच्छी बरसात हुई. सोमवार को दिन में कई बार बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चला, इसके बाद कुछ घंटों के लिए आसमान का कुछ हिस्सा बादलों में छिप गया. लेकिन आज यानी मंगलाव को तड़के सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version