UP News: बांके बिहारी मंदिर भगदड़ की होगी उच्च स्तरीय जांच, 15 दिनों में समिति सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ मामले की जांच के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया गया है. पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है

By Agency | August 23, 2022 3:36 PM

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के समय मची भगदड़ मामले की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है.

भगदड़ की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन : रविवार को आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई. अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है.

समिति सौंपेगी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट: अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है. समिति को अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.

Also Read: UP News: छात्र का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सपा ने की एक करोड़ मुआवजे की मांग

मंगला आरती के समय मची भगदड़: उल्लेखनीय है कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर मंगला आरती के समय मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी.

Also Read: यूपी में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से दो की मौत, गुस्साये लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Next Article

Exit mobile version