Kharmas से पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने दिए संकेत

Kharmas 2021: प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की ओर से टिकट वितरण के संबंध में स्क्रूटनी की जा रही है. हमने अभी तक 100 कैंडिडेट का नाम सेलेक्ट कर लिया है. जल्द ही इसे जारी कर देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 2:16 PM

कांग्रेस पार्टी खरमास से पहले उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पहली सूची में करीब 100 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं.

लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महिलाओं ने इस बार जमकर टिकट के लिए आवेदन किए हैं. पार्टी की ओर से टिकट वितरण के संबंध में स्क्रूटनी की जा रही है. हमने अभी तक 100 कैंडिडेट का नाम सेलेक्ट कर लिया है. जल्द ही इसे जारी कर देंगे.

यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि 100 में से अभी 60 महिला उम्मीदवारों के नाम का सेलेक्शन हो गया है, जबकि 40 पुरुष कैंडिडेट का चयन कर लिया गया है. कांग्रेस पार्टी कभी भी नामों का ऐलान कर सकती है. बता दें कि कांग्रेस पहले 40 नामों की घोषणा करने की तैयारी में थी, लेकिन अब पार्टी ने पहली सूची में संख्या बढ़ा दी है.

खरमास से पहले क्यों- बता दें कि इस साल खरमास (Kharmas) 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक लग रहा है. इस समय में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. क्योंकि माना जाता है कि मांगलिक कार्यों के लिए सूर्यदेव का होना बहुत जरूरी है और वे गुरु की सेवा में लगे रहते हैं. वहीं खरमास जब खत्म होगा, उस वक्त तक यूपी में चुनावी ऐलान हो जाने की संभावनाएं है. ऐसे में कांग्रेस खरमास से पहले कैंडिडेट की सूची जारी कर सकती है.

40% महिलाओं को टिकट- कांग्रेस (Congress) पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. पार्टी ने इसके लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई थी. वहीं कांग्रेस ने टिकट स्क्रीनिंग के लिए एक अलग से कमेटी भी बनाई है. कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग

Also Read: इंदिरा-कृपलानी के सहारे पांव जमाने की कोशिश में प्रियंका, महिला घोषणापत्र से बनेगा कांग्रेस का अलग वोट बैंक?