UP Breaking News LIVE: पदभार ग्रहण करते ही एक्टिव मोड में नए सीएस दुर्गाशंकर मिश्रा, शुरू की बैठक लेना

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार, 30 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar | December 30, 2021 12:56 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार, 30 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

नए सीएस दुर्गाशंकर मिश्रा ने शुरू की बैठक लेना

नए सीएस दुर्गाशंकर मिश्रा पदभार ग्रहरण करते ही बैठक लेना शुरू कर दिया है. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. जिसमें विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद है.

यूपी में तय समय पर होंगे चुनाव- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग का कहना है कि यूपी में सभी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है. ऐसे में प्रदेश में तय समय पर विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा, 5 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.

दुर्गा शंकर मिश्रा ने मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा लोकभवन पहुंच गए हैं. लोकभवन पहुंचकर उन्होंने मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया. दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के IAS अफसर हैं.

अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे दुर्गा शंकर मिश्रा

नवागत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उनका स्वागत किया.

सीएम योगी ने गोरखपुर में 114 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 114 परियोजनाओं का किया लोकार्पण. करोड़ों की सौगातों में गोरखपुर को मिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी शामिल है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार करने में करीब 45 करोड़ रुपए का लागत आई है, यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

भारत निर्वाचन आयोग के दौरे का आज अंतिम दिन

यूपी में भारत निर्वाचन आयोग के दौरे का आज अंतिम दिन है. आयोग ने इस दौरान मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाई. बस को CEC सुशील चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त.

जौनपुर में सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन

समाजवादी पार्टी (सपा) का जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में आज प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज पांडे रहेंगे मौजूद रहेंगे. पूर्व स्पीकर माताप्रसाद पांडे भी रहेंगे मौजूद.

सीएम योगी आज गोरखपुर, महाराजगंज और पीलीभीत दौरे पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 30 दिसंबर को गोरखपुर, महाराजगंज और पीलीभीत दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 10.30 बजे गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. महंत दिग्विजय नाथ पार्क गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 बजे फरेंदा महराजगंज में सीएम की जनसभा का आयोजन किया जाएगा. अंत में 3 बजे पीलीभीत में विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

आज उन्नाव में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

युपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज उन्नाव दौरा है. शाह यहां रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. ग्राउंड पर 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था कराई गयी है.

Next Article

Exit mobile version