Unnao Road Accident: हाईवे पर डंपर से भिड़े दो ट्रक, लगी भीषण आग, तीन चालकों की जिंदा जलकर मौत

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, शनिवार को सुबह कोहरे के कारण कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर डंपर में पीछे से तेज रफ्तार दो ट्रक भिड़ गए. इस दौरान डंपर और दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. और तीनों के चालकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई.

By Shweta Pandey | December 3, 2022 11:44 AM

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, शनिवार को सुबह कोहरे के कारण कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर डंपर में पीछे से तेज रफ्तार दो ट्रक भिड़ गए. यह हादसा जगदीशपुर गांव के सामने हुआ है. इस दौरान डंपर और दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. जहां तीनों के चालकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई.

हाईवे पर लगा जाम

इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अजगैन कोतवाली के साथ दो और थानों की पुलिस दमकल के साथ पर पहुंची. काफी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.

कोहरे से हुई भिड़ंत

उन्नाव के कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर डंपर में पीछे से तेज रफ्तार दो ट्रक भिड़ गए. यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है. डंपर और दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. जहां तीनों के चालकों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से सड़क पर भीषण जाम लग गया है. फिलहल पुलिस जाम हटाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही इस घटना की जांच भी कर रही है.

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

मिली जानकारी के अनुसार एक साथ तीन ट्रकों की भिड़ंत से भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि तीनों के चालकों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ही इतनी भीषण आग लगी है.

अभी मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चालकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त में लगी हुई है. सीओ हसनगंज भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. इस घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर भीषण जाम लग गया है. फिलहाल पुलिस चालकों की शिनाख्त में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version