Bareilly News: बरेली में पतियों की जिंदगी पर भारी पड़ रहीं पत्नियां, मामूली विवाद पर दो युवकों ने दी जान

बरेली के अलग-अलग इलाकों में दो पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद दोनों युवकों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2022 2:12 PM

Bareilly News: रेली में सात जन्म तक साथ निभाने वाली पत्नियां अपने पतियों की जिंदगी पर भारी पड़ रही हैं. जन्म-जन्म का साथ निभाने वाली पत्नी की टेंशन में दो पतियों ने शुक्रवार को जान दे दी. एक पति ने पत्नी से कहासुनी होने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, तो वहीं एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद फांसी के फंदे पर लटककर जान दी है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.

पत्नी ऊषा से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, बरेली के शाही थाने के लमकन गांव निवासी राजेश कुमार (25 वर्ष) की बीती रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि राजेश का कल अपनी पत्नी ऊषा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसका विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन कोई बच्चा नहीं था.

इलाज के दौरान युवक की मौत

पत्नी से झगड़े के बाद राजेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे राजेश की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

मामूली बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के नगला सीआदत माली गांव निवासी मटरू लाल (25 वर्ष) की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि मटरु लाल की पत्नी पूनम चार बच्चों को लेकर किसी बात पर मटरू से झगड़ा करके बदायूं से दातागंज थाने के सहजनी गांव स्थित अपने मायके चली गई.

युवक ने पुल से लटक कर लगाई फांसी

पत्नी के जाने के बाद मानसिक रूप से परेशान मटरू घर से बाहर चला गया. उसने शाम को जैतीपुर थाना क्षेत्र के बेला डांडी गांव में रामगंगा पर बने पुल से लटक कर फांसी लगा ली, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया. घर वालों को सूचना दे दी,जो उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए बरेली लाए.यहां एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version