Baghpat: रुपये लौटाने से बचने के लिए पड़ोसी से नाराज शख्‍स ने यूट्यूब से सीखा था बम बनाने का तरीका

बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस में पुलिस ने एक शख्स को हाल में हुए बम ब्‍लास्‍ट की जांच में पकड़ा है. पुल‍िस ने बताया कि पहले तो उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा और फिर इस बम का इस्तेमाल उसने पड़ोसी के घर में ब्लास्ट करने के लिए किया. इस ब्लास्ट में पड़ोसी का बेटा भी झुलस गया है.

By Prabhat Khabar | June 2, 2022 11:42 AM

Baghapat Blast News: उत्‍तर प्रदेश के बागपत में बम ब्‍लास्‍ट की खबर ने हाल में सबको हलकान कर दिया था. अब इस मामले का खुलासा हो गया है. आरोपी शख्‍स ने जो कारण बताया है, वह सभी को आश्‍चर्य में डाल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स का मकसद पड़ोसी में डर बैठाना था. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

कई साल से चल रहा था मनमुटाव

जानकारी के मुताबिक, बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस में पुलिस ने एक शख्स को हाल में हुए बम ब्‍लास्‍ट की जांच में पकड़ा है. पुल‍िस ने बताया कि पहले तो उसने यूट्यूब से बम बनाना सीखा और फिर इस बम का इस्तेमाल उसने पड़ोसी के घर में ब्लास्ट करने के लिए किया. इस ब्लास्ट में पड़ोसी का बेटा भी झुलस गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स का मकसद पड़ोसी में डर बैठाना था. हालांकि, अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. इस ब्‍लास्‍ट के पीछे का कारण रुपये का लेनदेन बताया गया है.

ब्‍लास्‍ट में पड़ोसी का बेटा हुआ घायल

शुरुआती पूछताछ में यह पता चल पाया है कि उसने केवल पड़ोसी को डराने के लिए आरोपी ने इस कारनामे को अंजाम दिया था. बागपत के एसपी नीरज कुमार के. जदोन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी रणवीर का पड़ोसी कामेश के साथ पिछले कई बरसों से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर रणवीर ने पड़ोसी में डर पैदा करने की कोशिश की थी. इसके लिए आरोपी ने यूट्यूब पर पहले बम बनाने का तरीका सीखा. इसके बाद उस बम को पड़ोसी के दरवाजे पर रख आया. जब ब्लास्ट हुआ तो हादसे में पड़ोसी का बेटा घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version