Kanpur News: कानपुर के बिकरू में पुलिसकर्मियों पर हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी दो टीमें

कानपुर के कंजती गांव के पास देवकली देशी शराब के ठेके पर 4 युवक सड़क पर शराब पी रहे थे, तभी दारोगा अनूप और उनके सहयोगी दारोगा ने उन लोगों को खदेड़ दिया था. वापसी के समय बिकरू गांव और काशीराम निवादा के बीच 4 युवक खड़े थे, जिनको पुलिस ने शराब के ठेके से खदेड़ा था.

By Prabhat Khabar | November 21, 2022 1:40 PM

Kanpur News: कानपुर के बिकरू कांड की घटना को भला कौन भूल सकता है, लेकिन ये गांव शनिवार की देर रात एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. यहां गश्त पर निकले चौकी प्रभारी और सहयोगी दारोगा पर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. हालांकि, FIR में सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा और अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज की गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.

दारोगा ने युवकों को टोका तो हुए हमलावर

दरअसल, शनिवार की देर रात को पुलिस गश्त पर निकली थी. इसी दौरान कंजती गांव के पास देवकली देशी शराब के ठेके पर 4 युवक सड़क पर शराब पी रहे थे, तभी दारोगा अनूप औऱ सहयोगी दारोगा ने उन लोगों को खदेड़ दिया था. वापसी के समय बिकरू गांव और काशीराम निवादा के बीच 4 युवक खड़े थे, जिनको पुलिस ने शराब ठेके से खदेड़ा था. जब चौकी इंचार्ज शैलेंद्र राघव ट्रेनी दारोगा ने उन्हें टोका तो युवक हमलावर हो गए.

युवकों ने दारोगा से कहा कि, हम पुलिस से नहीं डरते जो करना है कर लो. शैलेंद्र ने तहरीर दी है कि तकीपुर गांव निवासी कोमल, मंगल, छोटे अविरल ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर चौबेपुर थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

विकास दुबे को लेकर सुर्खियों में रहा बिकरू गांव

दरअसल, यह वही बिकरू गांव है जहां 2 जुलाई की रात को गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने गोलियों से हमला कर दिया था. इस घटना में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 1 दर्जन के करीब पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना से गुस्साई पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी.कई आरोपियों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी और करीब 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दो वर्ष के बाद शनिवार को एक बार फिर से बिकरू कांड होते-होते बच गया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version