Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 15 दिन में नौकरी देगी सरकार, जानें डिटेल

Sarkari Naukri 2022: सरकारी महकमे में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग नौकरियों का तोहफा देने जा रहा है. विभाग इसी माह संविदा के आधार पर 600 इंजीनियरो की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 7:27 AM

Sarkari Naukri 2022: सरकारी महकमे में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग नौकरियों का तोहफा देने जा रहा है. विभाग इसी माह संविदा के आधार पर 600 इंजीनियरो की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है. चयनित अभ्यार्थियों को इसी महीने नियुक्ति देने की तैयारी है. भर्ती प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए पहली बार पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड रखा गया है.चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इंटरव्यू के 15 दिन के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

बता दें कि हर घर तक पानी पहुंचाने को इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार तेजी से काम कर रही हैं. पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के इलाके लिए गए थे, जहां सर्वाधिक पानी का संकट था. दूसरे और तीसरे चरण में प्रदेश के बाकी हिस्सों को शामिल किया गया है.ऐसे में विभाग 600 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. इसमें सिविल और मैकेनिकल दोनों क्षेत्रों के इंजीनियर शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड रखा गया है.

Also Read: UP Monsoon Update: उमस और गर्मी के बीच कब होगी बारिश…IMD ने बताया मौसम का अपडेट

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती शुरू की गई है. सेवायोजन पोर्टल में पंजीकृत जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 7930 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जबकि इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल पद के लिए 2570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. साक्षात्कार के 15 दिन के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. संविदा के आधार पर भर्ती होने वाले इंजीनियर को हर महीने 30000 रुपए की सैलरी मिलेगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जरूरत के हिसाब से इंजीनियरों की तैनाती की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version