वाराणसी में जल्द शुरू होगा रोपवे, चंद मिनटों में होंगे बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के दर्शन

Ropeway in Varanasi: वारणसी घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. वाराणसी के लोगों को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिल सकती है. इस रोपवे से पर्यटक कुछ ही मिनटों में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 12:00 PM

Ropeway in Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. इस कड़ी में जल्द ही वाराणसी में रोपवे सेवा शुरू हो सकती है. इस रोपवे की मदद से यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है.

जानकारी के अनुसार इस रोपवे के लिए पांच किलोमीटर के क्षेत्र में चार स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके माध्यम से पर्यटक न केवल काशी को निहार सकेंगे, बल्कि कैंट स्टेशन से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा और उसके घाट तक महज कुछ मिनटों में आसानी से पहुंच सकेंगे.

पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर कुछ नया प्लान करने को कहा था, जिसके बाद उपक्रम राइट्स ने यहां रोपवे का सुझाव दिया. बाद में पूरा सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई. अब ये रिपोर्ट भारत सरकार के अर्बन डेवलेपमेंट मंत्रालय को भेजी जाएगी. यहां से हरी झंडी मिलते ही करीब एक महीने के भीतर रोपवे की आधारशिला वाराणसी में रखी जा सकती है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने 5 जिलाध्यक्षों का किया ऐलान, जानें क्षेत्रों का नाम

आपको बता दें कि वाराणसी हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ-साथ मां गंगा की गोद में बैठते हैं. जिसके चलते ज्यादातर चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इस रोपवे की मदद से न केवल पर्यटकों को जाम से निजात मिलेगा, बल्कि उनका समय भी बचेगा.

योगी सरकार की ओर से इससे पहले देश का पहला इनलैंड वाटर रिवर पोर्ट बनारस में बना था. हाईवे और रिंगरोड का जाल बिछाया गया है. वहीं, एयर और रेलवे की कनेक्टिविटी मजबूत हो रहा है.

Also Read: झारखंड के बाद अब यूपी में उठी मांग, नमाज के लिए विधानसभा में मिले अलग से कमरा

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version