यूपी के शाहजहांपुर में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 26 घायल

यूपी के शाहजहांपुर में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घटना के शिकार हुए 20 से अधिक श्रद्धालुओं को गंभीर चोटों आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 11:56 AM

यूपी के शाहजहांपुर में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घटना के शिकार हुए 20 से अधिक श्रद्धालुओं को गंभीर चोटों आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है..

हादसा यूपी के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद क्षेत्र के उबरिया मंदिर के पास का है. जब तड़के सुबह करीब 5 बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु ढाईघाट गंगा स्नान करने जा रहे थे. वहीं अचानक दुर्घटना होने के कारण सभी घायलों को तत्काल जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना का शिकार हुए करीब 20 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आने के कारण मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी श्रद्धालु ददरौल ब्लाक के इकनोरा गांव के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: रक्षा मंत्रालय का अधिकारी फर्जी तरीके से दिलाता था नौकरी, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व दिल्ली पुलिसकर्मी भी शामिल, गिरोह का हुआ खुलासा

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version