लखनऊ के 5 बाजारों में मुफ्त WIFI देने की तैयारी; रोशनी, सुरक्षा और सुव‍िधाओं को लेकर मेयर ने उठाया कदम

मेयर संयुक्‍ता भाट‍िया ने लखनऊ के बाजारों को हाइटेक बनाते हुए वाईफाई की सुव‍िधा को सुलभ बनाने का आदेश दिया है. इसके अलावा इन बाजारों में करीब एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी. इस पर गुरुवार से काम शुरू करने का निर्देश जारी क‍िया गया है.

By Prabhat Khabar | June 9, 2022 12:19 PM

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पांच प्रमुख बाजारों में फ्री वाईफाई (Free WiFi) देने की शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. इन पांच प्रमुख बाजारों में अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक और यहियागंज को स्‍थान दिया गया है.

प्रतिदिन करीब पांच लाख लोग आते हैं…

मेयर संयुक्‍ता भाट‍िया ने लखनऊ के बाजारों को हाइटेक बनाते हुए वाईफाई की सुव‍िधा को सुलभ बनाने का आदेश दिया है. इसके अलावा इन बाजारों में करीब एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी. इस पर गुरुवार से काम शुरू करने का निर्देश जारी क‍िया गया है. एलईडी स्ट्रिप लाइट का प्रयोग लोहिया पथ और 1090 चौराहे पर पहले ही किया जा चुका है. इस संबंध में आरआर विभाग के साथ मेयर ने बैठक की थी. इन बाजारों में इसके अलावा हेल्थ एटीएम कार्ड भी लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पांच प्रमुख बाजारों में करीब 30 हजार से ज्यादा दुकानें हैं. इसमें प्रतिदिन करीब पांच लाख लोग आते-जाते हैं

इन सुविधाओं पर भी होगा काम

  • सुबह और शाम बाजार में सफाई होगी.

  • बाजार बनेंगे नो-प्लास्टिक जोन.

  • गीला और सूखा कचरा अलग करेने की व्‍यवस्‍था.

  • जल निकासी की व्‍यवस्‍था में सुधार.

  • बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे.

  • हर चौराहे CCTV लगेगा.

  • बाजार में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे.

  • सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा.

  • मुफ्त व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version