पीयूष जैन की कम नहीं होगी मुश्‍किलें, जब्त होंगे 196 करोड़ और 22 किलो सोना, इतने करोड़ लगेगा जुर्माना

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैनके घर से आयकर विभाग ने 23 किलोग्राम सोना बरामद किया था, अब वही उनके जी का जंजाल बन गया है.

By Prabhat Khabar | February 4, 2022 12:02 PM

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume Trader Piyush Jain) की मुश्‍किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग ने उनके घर से 23 किलोग्राम सोना बरामद किया था, अब वही उनके जी का जंजाल बन गया है. अब उल्टा उस पर आयकर विभाग करीब 14-16 करोड़ रुपये की पेनाल्टी (Income Tax Penalty) लगाने जा रही है. बताया जा रहा है कि डीजीजीआई के साथ ही अब आयकर विभाग भी पीयूष से सवाल-जवाब की तैयारी कर रहा है और पीयूष पर 107 फीसदी टैक्स और पेनल्टी तय मानी जा रही है.

फिलहाल पीयूष जैन की 200 करोड़ कैश बचाने की रणनीति नाकाम साबित होने जा रही है. यानी उसका पैसा और सोना तो सरकार के पास जाएगा ही साथ ही उसने करीब 14 से 16 करोड़ रुपए की राशि पेनाल्टी के तौर पर देनी होगी. बता दें कि पिछले साल दिंसबर में कानपुर के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़े छापों में अब तक 195 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. यह किसी भी प्रवर्तन एजेंसी के द्वारा जब्त की गई सबसे बड़ी रकम है. मिली जानकारी के मुताबिक, पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर से 19 करोड़ और 23 किलो सोना बरामद हुआ है.

Also Read: हमले के बाद ओवैसी ने दी विरोधियों को चुनौती, कहा- दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्योरिटी

बरामद सोने की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. इसके अलावा, चंदन का तेल भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये थी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीयूष जैन की कंपनी की ट्रैकिंग दो महीने से हो रही थी. जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की अहमदाबाद यूनिट ने 22 दिसंबर को सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कानपुर में शिखर पान मसाला और तंबाकू उत्पाद की फैक्ट्री के साथ ही गणपति रोड कैरियर्स के ऑफिस और गोदाम में भी छापा मारा गया. इसके अलावा, ओडोकेम इंडस्ट्रीज के कानपुर और कन्नौज में स्थित ठिकानों पर भी टीम ने रेड डाली. यह कंपनी पीयूष जैन की है.

Next Article

Exit mobile version