बरेली में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गई जान

उत्तराखंड के किच्छा निवासी ड्राइवर नंदकिशोर (40 वर्ष) रविवार सुबह उत्तराखंड की काशीपुर स्थित सरिया मिल से सरिया लेकर बरेली आ रहा था. बरेली बरेली-नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी के मंडनपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इससे ड्राइवर नंद किशोर की मौत हो गई. इसमें हेल्पर समेत 2 लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | June 26, 2022 6:58 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे में कैंडेक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.

अस्पताल में भर्ती कराया

उत्तराखंड के किच्छा निवासी ड्राइवर नंदकिशोर (40 वर्ष) रविवार सुबह उत्तराखंड की काशीपुर स्थित सरिया मिल से सरिया लेकर बरेली आ रहा था. बरेली बरेली-नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी के मंडनपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इससे ड्राइवर नंद किशोर की मौत हो गई. इसमें हेल्पर समेत दो लोग घायल हो गए. कंडक्टर ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी. इसके चलते हादसा हो गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मोबाइल और कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी. वह लोग बरेली के लिए चल दिए हैं. इसके अलावा शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी कल्लू (45 वर्ष) रविवार को रेलवे लाइन के पास शौच को गए थे. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से कल्लू की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कल्लू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उनका इलाज चल रहा था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version