विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए रहना पड़ेगा क्वारेंटिन, यात्री खुद उठाएंगे क्वारेंटिन सेंटर का खर्च

कोरोना से सतर्कता बरतते हुए अब धीरे-धीरे पाबंदियों पर नरमी बरती जा रही है. इसी क्रम में दो महीनों के बाद अब विमानों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है.देश भर में आज से विमानों का आवागमन फिर से शुरू हो चुका है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ शर्तों को लागू कर दिया है. जिसके तहत अब विदेशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारेंटिन रहना होगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2020 3:34 PM

कोरोना से सतर्कता बरतते हुए अब धीरे-धीरे पाबंदियों पर नरमी बरती जा रही है.इसी क्रम में दो महीनों के बाद अब विमानों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है.देश भर में आज से विमानों का आवागमन फिर से शुरू हो चुका है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ शर्तों को लागू कर दिया है. जिसके तहत अब विदेशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारेंटिन रहना होगा.

क्वारेंटिन अवधि को दो भागों में बांटा गया है्. जो यात्री बाहरी देशों से यात्रा करके आ रहे हैं उन्हें पहले 7 दिनों के सरकारी क्वारेंटिन में रहना अनिवार्य होगा. सरकारी क्वारेंटिन सेंटर में बिताए गए इन 7 दिनों का भुगतान भी उन्हें स्वयं करना होगा.वहीं इस 7 दिन की अवधि को पूरा करने के बाद अगले 7 दिनों के लिए उन्हें होम क्वारेंटिन रहना होगा यानि अपने घरों के अंदर ही रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा.

वहीं यूपी के गृह विभाग ने यूपी के सभी जिलाधिकारी और एसएसपी को आदेश दिया है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को इस बात के लिए एक सहमति पत्र देना होगा कि वो इन 14 दिनों के क्वारेंटिन अवधि को नियमानुसार पूरा करने के लिए सहमत है. और 7 दिनों के सरकारी क्वारेंटिन का वह खुद खर्च उठाएंगे.वहीं कुछ असाधारण मामलों में होम क्वारेंटिन की इजाजत दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version