यूपी इन्वेस्टर्स समिट में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की होगी ब्रांडिंग, देश-दुनिया में जाएगा संदेश…

उत्तर प्रदेश के लिए यह एक प्रतिष्ठापरक आयोजन है. इसकी सफलता का संदेश पूरे देश में जाएगा. इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं हो, इसके लिए सरकार जुट गई है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मुख्य केन्द्र लखनऊ होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन का शुभारंभ करेंगे.

By Prabhat Khabar | January 4, 2023 7:11 AM

Lucknow: राजधानी लखनऊ में अगले महीने आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS 2023) की तैयारियों के बीच योगी सरकार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए भी जुट गई है. देश विदेश के नामी औद्योगिक घरानों के दिग्गजों की मौजूदगी में सरकार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भी ब्रांडिंग करेगी, जिससे पूरी दुनिया में यूपी के खेल आयोजन की चर्चा होगी. इसके लिए GIS 2023 में उत्तर प्रदेश की खेल गतिविधियों का एक भव्य स्टॉल लगाया जायेगा.

इसके साथ ही अप्रैल के अंत में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के सफल आयोजन के लिए वेन्यू वाइज कमेटी बनाई जाएगी. प्रत्येक वेन्यू कमेटी का एक-एक क्रीड़ा अधिकारी को इंजार्ज बनाया जायेगा. वहां के व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उसी क्रीड़ा अधिकारी की रहेगी.

सीएम करेंगे शुभारंभ, क्लाजिंग सेरेमनी के लिए पीएम आमंत्रित

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 की ओपनिंग सेरेमनी लखनऊ में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे. वहीं वाराणसी में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा.

यूपी के लिए प्रतिष्ठापरक आयोजन

उत्तर प्रदेश के लिए यह एक प्रतिष्ठापरक आयोजन है. इसकी सफलता का संदेश पूरे देश में जाएगा. इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं हो, इसके लिए सरकार जुट गई है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के तहत लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में प्रस्तावित खेलों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रस्ताव खेलो इंडिया को भेजे जाएंगे.

बीबीडी यूनिवर्सिटी में होंगी ये प्रतियोगिताएं

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मुख्य केन्द्र लखनऊ होगा. यहां बीबीडी यूनिवर्सिटी में फुटबाल, बॉक्सिंग तथा मलखम्ब का आयोजन होगा. इस यूनिवर्सिटी में 10 दिन प्रतियोगिताएं चलेंगी और इसमें 476 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बीबीडी एकेडमी में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस का आयोजन होगा और प्रतियोगिताओं में 352 खिलाड़ी भाग लेंगे.

राजधानी में यहां भी होंगे आयोजन

वहीं डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स, वालीबाल, जूडो तथा फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी और यहां आयोजित प्रतियोगिताओं में 997 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. साईं सेंटर में आर्चरी एवं स्वीमिंग प्रतियोगिता में 616 खिलाड़ी, अटल बिहारी बाजपेई स्पोर्ट्स स्टेडियम (इकाना) में टेनिस प्रतियोगिता में 144 खिलाड़ी तथा मिनि स्टेडियम विजयखण्ड में आयोजित हॉकी खेल में 288 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

नोएडा और वाराणसी में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा में वेटलिफ्टिंग तथा फेंसिंग का आयोजन होगा. इसमें 400 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसी प्रकार एसवीएसपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, नोएडा में होने वाले कबड्डी एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता में 384 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आईआईटी बीएचयू वाराणसी में रेसलिंग तथा योग का आयोजन होगा और 346 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. गोरखपुर में रोईंग गेम का आयोजन होगा और इसमें 384 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त साई केएसएसआर (दिल्ली) में शूटिंग चैंपियनशिप होगी और इसमें 320 खिलाड़ी भाग लेंगे.

खिलाड़ियों और कोच के ठहरने के बेहतर इंतजाम

खेल स्थल के आस-पास ही खिलाड़ियों, कोच एवं अन्य स्टाफ के ठहरने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. साथ ही खिलाड़ियो के लाने-ले जाने के लिए भी परिवहन का अच्छा इंतजाम होगा. आयोजन के दौरान स्कूल छात्रों को भी प्रतियोगिताएं दिखाई जायेंगी. बच्चों को स्कूल से खेल स्थल तक लाने और वापस स्कूल छोड़ने के लिए परिवहन की व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version