Kanpur Encounter : आठ पुलिसकर्मियों पर विकास दुबे के लिए मुखबिरी का शक

Kanpur Encounter हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश की सूचना लीक करने का शक आठ पुलिस कर्मियों पर है. इसमें दो दारोगा, एक हेड कांस्टेबिल, चार सिपाही और एक होमगार्ड शामिल हैैं.

By Prabhat Khabar | July 6, 2020 6:40 AM

लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश की सूचना लीक करने का शक आठ पुलिस कर्मियों पर है. इसमें दो दारोगा, एक हेड कांस्टेबिल, चार सिपाही और एक होमगार्ड शामिल हैैं. एसटीएफ ने इन सभी से पूछताछ की है. हालांकि आधिकारिक टिप्पणी से सभी बच रहे है. ये नंबर विकास दुबे के घर से मिले दो मोबाइल फोन में दर्ज थे. इन दोनों फोन में कुल 40 संदिग्ध नंबर मिले, जिनमें 24 नंबर कानपुर व आसपास के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के हैैं. इन पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि सभी खुद को बेकसूर बता रहे हैैं.

जिस तरह से योजना बनाकर विकास दुबे ने अपने शार्प शूटरों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया, उससे पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट मानना है कि उसे पुलिस टीम की दबिश की सूचना मिल चुकी थी. चौबेपुर से फोर्स निकलने से पहले यह सूचना किसने दी? इस सवाल का जबाव ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

थाने से सिपाही ने फोन कर कटवायी थी बिजली

गांव में पुलिस टीम पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही किसी सिपाही ने शिवली सबस्टेशन के एक लाइनमैन को फोन करके बिकरू गांव की बिजली कटवायी थी. एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में जेई ने बताया है कि रात में थाने से फॉल्ट होने की सूचना देते हुए लाइनमैन के पास फोन आया था. इसके बाद एक घंटे के लिए गांव की बिजली काट दी गयी थी.पुलिस घटना से जुड़े छोटे से छोटे से बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. दबिश के दौरान टीम में शामिल सिपाहियों ने एसटीएफ को बताया कि गांव पहुंचे तो वहां बिजली नहीं आ रही थी, जबकि अमूमन रात में बिजली आती है. पुलिस टीम पहुंची तो विकास के घर के सामने एक सोलर लाइट जल रही थी. उससे रास्ता तो दिख रहा था लेकिन सोलर लाइट की रोशनी के कारण उसके पीछे का कुछ नहीं दिख रहा था.

गिरफ्तारी को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

कानपुर के थाना चौबेपुर के ग्राम बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार शातिर अपराधी की खोज में नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. महराजगंज व सिद्धार्थनगर से सटी नेपाल सीमा पर विकास दुबे की फोटो को चस्पा किया गया. थानों पर भी इसे लगाया जा रहा है. आने-जाने वालों के साथ मालवाहक वाहनों की भी सघन जांच शुरू कर दी गयी है. पगडंडी वाले रास्तों पर गश्त शुरू करा दी गयी है. नेपाल में शरण ले सकता है विकासघटना के बाद हरकत में आये पुलिस प्रशासन को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि आरोपित विकास दुबे नेपाल में शरण ले सकता है. पुलिस मुख्यालय ने नेपाल सीमा से लगने वाले सभी जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version