Home Remedies For Dry Skin: सर्दियों में चेहरा रहता है रूखा तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
Home Remedies For Dry Skin: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में ठंडी हवा के कारण स्किन की नमी कम हो जाती है. जिसकी वजह से त्वचा फटने लगती है. आज हम आपको बताएंगे विंटर में चेहरे के रूखेपन से छुटकारा कैसे पाए. क्या है घरेलू उपाय.
Home Remedies For Dry Skin: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में ठंडी हवा के कारण स्किन की नमी कम हो जाती है. जिसकी वजह से त्वचा फटने लगती है. इस दौरान चेहरे पर क्रीम लोशन लगाने के बाद भी ड्राईनेस दूर नहीं होती. आज हम आपको बताएंगे विंटर में चेहरे के रूखेपन से छुटकारा कैसे पाए. क्या है घरेलू उपाय.
सर्दियों में अक्सर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. जिससे चेहरा डिहाइड्रेशन का शिकार होकर रूखा होने लगता है. क्योंकि त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म होने लगती है. ऐसे में आप घरेलू उपाय अपनाकर अपने चेहरे के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं.
ऑलिव ऑयल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर रोजाना चेहरे पर दिन में दो बार मसाज करें. ऐसा करने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा. और स्किन स्मूद होने के साथ निखर भी जाएगी.
अगर चेहरे पर क्रीम लगाने के बाद भी रूखापन दूर नहीं हो रहा. तो रोजाना ताजा दूध की मलाई निकालकर मसाज करें. क्योंकि मलाई में नमी लाने वाले गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को नेचुरल तरीके से निखार भी लाती है.
त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए रोजाना गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाए. ऐसा करने से त्वचा में नमी आती है और पर्याप्त पोषण मिलता है.
नारियल तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. अगर आप अपनी रूखी त्वचा से परेशान हैं तो दिन में दो बार नारियल के तेल की त्वचा पर मालिश करें. ऐसा करने से चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है.
