Dev Deepawali in Varanasi: काशी में देव दीपावली को लेकर भव्य रौनक, पर्यटकों की उमड़ी भीड़ से टूटे रिकार्ड

श्रीकाशी विश्वधाम के लोकार्पण के बाद पहली देव दीपावली बेहद खास है और यहां लगातार आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. अपनी अलौकिक भव्यता के चलते पूरी दुनिया में रोशन हो चुकी देव दीपावली पर सावन की तरह रिकार्ड पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं.

By Prabhat Khabar | November 7, 2022 7:21 AM

Dev Deepawali in Varanasi: देव दीपावली को लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी की भव्य सजावट देखने लायक है और शहर की शोभा कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. काशी के हर घाटों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. श्रीकाशी विश्वधाम के लोकार्पण के बाद आज पहली देव दीपावली बेहद खास है और यहां लगातार आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. अपनी अलौकिक भव्यता के चलते पूरी दुनिया में रोशन हो चुकी देव दीपावली पर सावन की तरह रिकार्ड पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं.

इस बार काशी के घाट, कुंड और सरोवरों पर 21 लाख दीपों की रोशनी की आभा दीप मालिकाओं का स्वर्णिम संसार रचेगी. काशी समेत देश-विदेश की जनता इस अद्भुत पलों की साक्षी बनेगी. देव दीपावली पर गंगा के घाटों की न सिर्फ छटा अलौकिक होगी बल्कि अलग-अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहेंगे.

इस बार देव दीपावली पर्यटकों के लिहाज से भी बेहद खास बनी हुई है. भीड़े के सारे रिकार्ड भी टूटते नजर आ रहे हैं. करीब 10 लाख लोगों के देव दीपावली पर जुटने की संभावना के साथ नवम्बर माह में करीब 50 लाख पर्यटकों की संख्या पार कर जाने की उम्मीद लगाई जा रही है.

इसके पहले नवम्बर 2018 में यह संख्या 14 लाख थी और 2019 में भी लगभग इतने पर्यटक यहां पहुंचे थे. वहीं 2020 में पर्यटकों की संख्या 24 लाख और 2021 में महज 10 लाख थी. प्रदेश सरकार के मुताबिक अब जिस तरह से काशी आने वाले लोगों के रिकार्ड टूट रहे हैं, उससे पर्यटन कारोबार को और गति मिलेगी.

पर्यटकों में काशी को लेकर उत्साह की बात करें तो देव दीपावली को लेकर जहां कई महीने पहले से गंगा घाट के किनारे और आसपास के होटल, धर्मशाला आदि फुल हो चुके थे, वहीं अब शहरों में कहीं जगह नहीं है. हर जगह सभी तरह के कमरों की बुकिंग हो चुकी है. इसके बाद भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग ठहरने के लिए भटक रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय व्यवस्था दिए जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

देव दीपावली को भव्य बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से 10 लाख दीप और काशीवासियों के सहयोग से 11 लाख दीपक जलाए जाएंगे. अस्सी घाट से सामनेघाट तक 108 स्थानों पर देव दीपावली महोत्सव होगा. काशी के पंचक्रोशी परिक्रमा पथ के तहत ग्रामीण व शहरी इलाकों में 101 स्थानों पर देव दीपावली महोत्सव का आयोजन पहली बार होगा. अमृत महोत्सव में 75 वर्ष पर रंगोली, चित्र, पोस्टर की सजावट होगी.

इसके साथ ही देव दीपावली पर पहली बार चेत सिंह घाट की दीवारों पर थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये धामिर्क कार्यक्रम होगा. काशी आने वाले पर्यटक मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण व देव दीपावली का कथा सुन सकेंगे. वहीं गंगा की गोद में लेजर और लाइट मल्टीमीडिया शो के माध्यम से भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति भी होगी.

प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह राजघाट पर देव दीपावली कार्यक्रम में आज शामिल होंगे. पर्यटन मंत्री आज दोपहर बाद एक बजे वाराणसी आएंगे. वह दो बजे से दुर्गाकुंड स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम पांच बजे राजघाट पहुंचेंगे. देव दीपावली कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version