गोरखपुर के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल ब्‍लॉक प्रमुख व माफिया सुधीर सिंह के करोड़ोें की संपत्ति होगी कुर्क…

गोरखपुर: जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह के करोड़ों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी. पुलिस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वर्तमान में सुधीर सिंह पिपरौली ब्‍लाक का प्रमुख है. जानकारी के मुताबिक शहर और गांव को मिलाकर सुधीर सिंह के पास दस करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति है, जो उसके खुद के नाम व उसकी पत्नी के नाम पर है. डीएम के आदेश जारी होने के बाद इसे अब कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 11:53 AM

गोरखपुर: जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह के करोड़ों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी. पुलिस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वर्तमान में सुधीर सिंह पिपरौली ब्‍लाक का प्रमुख है. जानकारी के मुताबिक शहर और गांव को मिलाकर सुधीर सिंह के पास दस करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति है, जो उसके खुद के नाम व उसकी पत्नी के नाम पर है. डीएम के आदेश जारी होने के बाद इसे अब कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है.

जिले के टॉप बदमाशों की गिनती में सुधीर सिंह

यूपी में इन दिनों योगी सरकार के निर्देश पर हर जगह बाहुबलियों व माफियाओं की गलत तरीके से बनाई गई नामी और बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन का हथौड़ा चल रहा है. जिसके कारण सूबे के बाहुबलियों में दशहत है. गोरखपुर के पिपरौली ब्‍लाक प्रमुख सुधीर सिंह की भी कुछ ऐसी ही पहचान है. वो जिले के टॉप बदमाशों की गिनती में आता है.सुधीर सिंह पर गोरखपुर के अलावा लखनऊ जिले में कुल 33 केस दर्ज है.

सुधीर सिंह पर हर तरफ से कसा जा रहा शिकंजा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुधीर सिंह के पास कई मालवाहक कंटेनर गाडियां,दो चार पहिया गाड़ी, फैक्ट्री, जमीन वगैरह है. जिसपर कार्रवाई के क्रम में सुधीर सिंह पर शिकंजा हर तरफ से कसा जा रहा है.

सुधीर की पत्‍नी के खाते से लेनदेन पर रोक

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को पत्र लिख सुधीर की पत्‍नी के खाते से लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है. संपत्ति की सूची तैयार होने के बाद जिलाधिकारी ने आरटीओ, रजिस्‍ट्रार को बिक्रय पर रोक लगाने के आदेश दिए है.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version