UP News: बलात्कार पीड़िता की मां से दरोगा ने किया रेप, सामने आया खाकी को शर्मसार करने वाला चेहरा

Uttar Pradesh News मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म तथा चौकी प्रभारी के नशे में होने की पुष्टि भी हो गयी. मेडिकल परीक्षण में महिला के साथ रेप की पुष्टि के बाद हाजी शरीफ चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 8:49 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खाकी का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है. जहां पर न्याय मांगने के लिए वर्दीधारी के पास पहुंची दुष्कर्म पीड़िता की मां को ही चौकी इंचार्ज ने अपना शिकार बनाया. कन्नौज के हाजी शरीफ चौकी प्रभारी ने एफआर लगाने के बाहने वादी महिला को अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला अपनी 17 साल की बेटी के लिए न्याय मांगने हाजी शरीफ चौकी आई थी. उसकी बेटी के साथ भी अज्ञात आरोपियों ने रेप किया था.

वहीं मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म तथा चौकी प्रभारी के नशे में होने की पुष्टि भी हो गयी. मेडिकल परीक्षण में महिला के साथ रेप की पुष्टि के बाद हाजी शरीफ चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. चौकी प्रभारी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला कारागार भेज दिया गया. वहीं, एसपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Also Read: Aligarh News: एक तरफा प्यार में सरेराह छात्रा पर पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश, युवक अरेस्ट

बता दें कि कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले की विवेचना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र की चौकी हाजी शरीफ के प्रभारी अनूप कुमार मौर्य को मिली थी. चौकी इंचार्ज का कर्तव्य था कि वह दुष्कर्म पीड़ित को न्याय दिलाए और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे, लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत. न्याय की आस में बैठी दुष्कर्म पीड़िता की मां भी दुष्कर्म का शिकार हो गई.