Kanpur: प्राइमरी स्‍कूल में प‍िटाई से बच्‍चे के मुंह से न‍िकला खून, थाली न लाने पर प्र‍िंंस‍ि‍पल ने पीटा

स्‍कूल से छूटने के बाद घर पहुंचकर बच्‍चा काफी देर तक रोता रहा. पर‍िजनों ने इस बारे में जब उससे पूछा तो बच्‍चे ने प्र‍िंस‍िपल की बेरहमी के बारे में बताया. बच्‍चे ने बताया क‍ि उसे इतनी मार स‍िर्फ इस बात पर पड़ी क्‍योंकि‍ वह थाली लेकर नहीं पहुंचा था. सोशल मीड‍िया में मासूम का वीडियो वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2022 4:51 PM

Kanpur News: कानपुर देहात के बिठूर थानाक्षेत्र स्‍थि‍त एक प्राइमरी स्कूल में थाली न लाने पर प्रधानाचार्या नीता दीक्षित ने मासूम को बेरहमी से जमकर पीटा. प‍िटाई के चलते बच्‍चे के मुंह से खून आ गया. घर पहुंचने के बाद बच्‍चा काफी देर तक रोता रहा. पर‍िजनों ने इस बारे में जब उससे पूछा तो बच्‍चे ने प्र‍िंस‍िपल की बेरहमी के बारे में बताया. बच्‍चे ने बताया क‍ि उसे इतनी मार स‍िर्फ इस बात पर पड़ी क्‍योंकि‍ वह थाली लेकर नहीं पहुंचा था. सोशल मीड‍िया में रोते हुए मासूम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.