बरेली में पिकअप में बिठाकर यात्रियों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा, जानें कैसे देते थे अंजाम…

भोजीपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी पवन कुमार ने रविवार को बहेड़ी थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पवन का कहना था कि भोजीपुरा से पिकअप पर बैठकर अपने गांव को रवाना हुआ था. शेरगढ़ चौराहे पर पहुंचते ही पिकअप चालक दिलीप ने वाहन को रोक लिया.

By Prabhat Khabar | July 25, 2022 8:20 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की बहेड़ी थाना पुलिस ने पिकअप में बिठाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इन लुटेरों ने एक दिन पूर्व यात्री को लुटा था .पुलिस ने सोमवार को चार लुटेरों को पकड़ा है. इनके पास से 95 रूपये,आधार कार्ड, पिकअप कार बरामद की.

भोजीपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी पवन कुमार ने रविवार को बहेड़ी थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पवन का कहना था कि भोजीपुरा से पिकअप पर बैठकर अपने गांव को रवाना हुआ था. शेरगढ़ चौराहे पर पहुंचते ही पिकअप चालक दिलीप ने वाहन को रोक लिया. इसके बाद पिकअप में पहले से सवार शाहिद, महबूब, प्रीतम और नईम के साथ मिलकर लुटेरों ने 10 हजार रूपये,आधार कार्ड, आई कार्ड आदि लूट लिया. बहेड़ी थाना इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना शिकायत के बाद आरोपी लुटेरों की तलाश में जुट गए.पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोदाम निवासी शाहिद, महादेवपुरम मोहल्ला निवासी प्रीतम, इटौआ निवासी नईम, गुड़वारा निवासी ड्राइवर दिलीप को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट में प्रयुक्त होने वाली पिकअप गाड़ी, 9500 रूपये, आधार कार्ड, आईडी कार्ड और 4 फोटो बरामद हुए हैं.इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि एक आरोपी फरार है.उसकी भी तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version