खाकी पर दाग: दरोगा से कोल्‍ड ड्र‍िंक के रुपये मांगने पर कैंटीन माल‍िक को 4 सिपाह‍ियों ने पीटा, निलंबित

खोराबार इलाके के मथुरवा का रहने वाला धीरज यादव खोराबार थानाक्षेत्र स्थित विनोद बन में कैंटीन चलाता है. सोमवार की सुबह राधेश्याम सेहरा नामक एक दारोगा कैंटीन पर आया. उसने कोल्ड ड्रिंक पी. इसके बाद वह उसके रुपए दिए बिना ही जाने लगा. जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो वह उसे देख लेने की धमकी देने लगा.

By Prabhat Khabar | June 1, 2022 6:22 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र में दरोगा से कोल्ड ड्रिंक के रुपए मांगने पर दुकानदार के पिटाई का मामला सामने आया है. विनोद वन पार्क में कैंटीन चलाने वाले दुकानदार धीरज यादव के मुताबिक, थाने के 4 सिपाहियों ने उन्‍हें इसलिए पीट दिया क्‍योंकि उसने कोल्ड ड्रिंक के रुपए मांगे थे. उसे सिर पर गंभीर चोटें भी आई हैं. इस मामले में दारोगा और चार सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.

जांच सीओ कैंट को सौंप दी

जानकारी के मुताबिक, खोराबार इलाके के मथुरवा का रहने वाला धीरज यादव खोराबार थानाक्षेत्र स्थित विनोद बन में कैंटीन चलाता है. सोमवार की सुबह राधेश्याम सेहरा नामक एक दारोगा कैंटीन पर आया. उसने कोल्ड ड्रिंक पी. इसके बाद वह उसके रुपए दिए बिना ही जाने लगा. जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो वह उसे देख लेने की धमकी देने लगा. पीड़‍ित का आरोप है कि सोमवार की शाम को ही 4 सिपाही उसकी कैंटीन पर आए. उन्‍होंने उस पर गलत आरोप लगाकर रुपए देने का दबाव बनाया. जब उसने रुपया देने से मना किया तो चारों सिपाहियों ने उसकी जमकर प‍िटाई कर दी. इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई. इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने थाने पर लिखित शिकायत भी दी. मगर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताड़ा से की. एसएसपी ने इसकी जांच सीओ कैंट को सौंप दी. जांच में पिटाई का आरोप सही मिलने पर दारोगा और चार सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version