पालघर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मंदिर के दो पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के पगोना में एक मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है.

By Rajat Kumar | April 28, 2020 12:44 PM

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मंदिर के दो पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के पगोना में एक मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .

वहीं बुलंदशहर की घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शीर्ष अधिकारियों को घटना स्थल का निरीक्षण करने और एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

बुलंदशहर में घटी इस घटना पर एस एस पी संतोष कुमार सिंह ने न्यूज एजेन्सी ANI को बताया कि पुजारियों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह पाया गया है कि कुछ दिन पहले उसने पुजारियों का चिमटा गायब कर दिया था जिसके बाद पुजारियों ने उसे डांटा था. इसके बाद ही उसने आज सुबह 2 पुजारियों की हत्या कर दी. आगे की जांच जारी है. बता दें बुलंदशहर के पगोना गांव में एक शिव मंदिर है और इसी मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार की रात में एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version