संयुक्त किसान मोर्चा का पोस्टर जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा खत, बोले-22 को लखनऊ आ रहे हैं ‘महाराज’

पोस्टर में जानकारी दी गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि वे किसानों की आवाज़ दबाने वाली हर अत्याचारी ताकत को जवाब देने के लिए लखनऊ आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar | November 16, 2021 11:20 AM

Lucknow News : 22 नवंबर की तारीख में भारतीय किसान यूनियन के लोग लखनऊ आ रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने एक पोस्टर जारी कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचना दी है.

पोस्टर में जानकारी दी गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि वे किसानों की आवाज़ दबाने वाली हर अत्याचारी ताकत को जवाब देने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. बता दें कि बीते 15 नवंबर को देश में लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए किसानों को एक साल पूरे हो गए हैं. इसी के विरोध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से यह पोस्टर जारी किया गया है.

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की ओर से एक बयान जारी किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘लखीमपुर नरसंहार के पीड़ित किसानों को न्याय व तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध चलो लखनऊ, 22 नवंबर को ईको गार्डन लखनऊ पहुंचें.’

Next Article

Exit mobile version