Bareilly Weather Update: तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश से भीगा बरेली, गर्मी से राहत के साथ बिजली आपूर्ति ठप

बरेली में सोमवार सुबह करीब 08:30 बजे अचानक काले घने बादल छाने लगे. काली घटाओं और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. ठंडी हवाओं के साथ बारिश से मौसम का तापमान काफी नीचे आ गया, जिसके चलते गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. मगर, कुछ ही देर में शहर के अधिकतर इलाकों की बत्ती गुल हो गई.

By Prabhat Khabar | May 23, 2022 1:31 PM

Bareilly Weather Update: बरेली में सोमवार सुबह अचानक तेज हवा के साथ बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मगर, तेज हवा के चलते 33 केवीए लाइन में फाल्ट हो गया. शहर से लेकर देहात तक अन्य जगह भी बिजली लाइन में फॉल्ट हो गए. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने दो दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे और भी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल, सोमवार सुबह मौसम काफी साफ था. मगर, करीब 08:30 बजे अचानक काले घने बादल छाने लगे. काली घटाओं और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. ठंडी हवाओं के साथ बारिश से मौसम का तापमान काफी नीचे आ गया, जिसके चलते गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. मगर, कुछ ही देर में शहर के अधिकतर इलाकों की बत्ती गुल हो गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी की सप्लाई भी नहीं आई, तो वहीं घरों में लगी पानी की मोटर भी नहीं चल पा रहे हैं.इससे ऑफिस जाने वालों के साथ ही महिलाओं को किचन में नाश्ता और खाना तैयार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.अधिकांश लोगों बिना नहाए ऑफिस जाना पड़ा है.शहर के कुछ इलाकों में बारिश रुकने के बाद बिजली आपूर्ति आ गई, लेकिन अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है.बिजली कर्मचारी फाल्ट तलाशने की कोशिश में जुटे हैं.

शहर के रास्तों में भरा पानी

शहर के पुराना शहर, जगतपुर, स्वालेनगर, सुभाषनगर और मढ़ीनाथ आदि इलाकों के रास्तों में कुछ देर की बारिश में पानी भर गया.इससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है.इसके साथ ही कुछ ही देर की बारिश में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है.

किसानों के लिए फायदेमंद बारिश

सोमवार सुबह हुई बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इस समय गेहूं कटाई के बाद किसानों के खेत खाली पड़े हैं.धान की फसल की जुताई से पहले बारिश काफी फायदेमंद होगी.इसके साथ ही गन्ने की फसल के लिए भी बेहतर साबित होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version