Bareilly News: कागज की गड्डी थमाकर ठग लिए 48 हजार, बैंक में मीट कारोबारी को शातिरों ने ऐसे बनाया शिकार

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की फतेहगंज पश्चिमी शाखा में रुपए जमा करने आएं मीट कारोबारी को दो जालसाजों ने ठग लिया. दोनों जालसाज मीट कारोबारी के 38 हजार रुपये लेकर गायब हो गए. पुलिस ने आरोपी ठगों को बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से चिन्हित किया.

By Prabhat Khabar | April 6, 2022 8:58 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की फतेहगंज पश्चिमी शाखा में रुपये जमा करने आएं मीट कारोबारी को दो जालसाजों ने ठग लिया. दोनों जालसाज मीट कारोबारी के 38 हजार रुपये लेकर गायब हो गए. पुलिस ने आरोपी ठगों को बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से चिन्हित किया. इसके बाद तलाश में जुट गई है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, नगर पंचायत शाही के आजमनगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद सलीम की थाना क्षेत्र के गांव दौली जवाहरलाल में मीट की दुकान है. उसने बताया कि, वह मीट कारोबार से परेशान है. जिसके चलते कपड़े का कारोबार शुरू करना चाहता है. इसी कारोबार के सिलसिले में पीएनबी की शाखा में 38 हजार रुपये जमा करने बैंक आया था. बैंक में फॉर्म जमा करने के दौरान लंच हो गया. जिसके चलते वह फॉर्म भरकर बैंक में ही बैठ गया.

फॉर्म भरवाने के दौरान घटना को दिया अंजाम

इसी दौरान उसके पास दो जालसाज आ गए. यह जालसाज बैंक के गेट पर अपना फॉर्म भरवाने के लिए ले गए. फॉर्म भरने के दौरान दोनों जालसाजों ने बातों में लगा लिया. इसके बाद अपना थैला पकड़ा दिया. बोले, इसमें एक लाख रुपये हैं. फॉर्म भरने के दौरान मेरा थैला लेकर चले गए. मगर, अपना थैला देकर चले गए. उनकी काफी तलाश की. वह नहीं मिले. उनके बैग में सिर्फ कागज गड्डी थीं. सलीम ने तुरंत पुलिस से शिकायत की.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जलसाजों को काफी तलाश की मगर, वह हाथ नहीं आए. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. इसके बाद जालसाजों की फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि रुपए ठगी करने की तहरीर मिल गई है. जांच पड़ताल की गई. बैंक में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकाल ली गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version