बरेली के कारोबारी को शारजाह की फ्लाइट में सफर करने से रोक दिया गया, अब सीएमओ से यात्री ने की शिकायत

शारजाह के सफर की उम्मीदें पाले कारोबारी को एयरपोर्ट से लौटा दिया गया. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने 48 घंटे के अंदर की रिपोर्ट जरूरी बताई.

By Prabhat Khabar | November 7, 2021 2:49 PM

Bareilly News : शहर के एक कारोबारी को दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शारजाह की फ्लाइट में सफर करने से रोक दिया गया. कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट सही नहीं थी. इस कारण कारोबारी को एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा. मायूष कारोबारी ने सीएमओ से शिकायत कर कोरोना की जांच करने वाली लैब पर दावा ठोक दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली के आरिज फरीद कुरैशी को कारोबार के सिलसिले में शारजाह जाना था. वह सामान लेकर शारजाह के सफर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए. मगर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इमिग्रेशन में उनकी कोरोना रिपोर्ट गलत मिली. शारजाह के सफर की उम्मीदें पाले कारोबारी को एयरपोर्ट से लौटा दिया गया. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने 48 घंटे के अंदर की रिपोर्ट जरूरी बताई.

बता दें कि कारोबारी की 20 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 10 बजे फ्लाइट थी. इसलिए लैब में 18 अक्टूबर की दोपहर सैम्पल दिया था. मगर लैब ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 18 अक्टूबर की सुबह छह बजे का समय दर्ज कर दिया. इससे फ्लाइट में बैठने से पहले ही 48 घंटे का समय गुजर चुका था. ऐसे में यह रिपोर्ट अमान्य हो गई. उसको फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया. दिल्ली से लौटे कारोबारी ने पहले लैब में शिकायत की. लैब में उसको 23 हजार के नुकसान की राशि देने का वायदा किया. मगर, यह राशि नहीं दी. इसलिए कारोबारी ने सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह से लैब की शिकायत की. उन्होंने एयरपोर्ट पर हुई शारीरिक और मानसिक परेशानी के साथ ही आर्थिक नुकसान का दावा ठोका है. सीएमओ ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र मिला है. लैब के खिलाफ जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी.

Also Read: बांसुरी उद्योग को बढ़ाने के लिए पीलीभीत के DM ने उठाया यह अनोखा कदम, 75 जिलों को भेजे ‘तोहफे’

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version