इटावा में चौबिया थाने के टॉयलेट में मिली बाबा साहब की मूर्ति, वीडियो वायरल होते विभाग में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर गुरुवार रात को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टॉयलेट में मिली. आगे के वीडियो में चौबिया थानाध्यक्ष का कमरा दिखाई दे रहा है. एसएसपी ने जब वीडियो देखा तो उन्होंने तत्काल जांच एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को सौंप दी.

By Prabhat Khabar | July 29, 2022 4:45 PM

Etawah News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का है, जो इटावा जिले में चौबिया थाने के टॉयलेट में मिली है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों ने जांच कराकर एक दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

गिरी निलंबन की गाज

सोशल मीडिया पर गुरुवार रात को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टॉयलेट में मिली. आगे के वीडियो में चौबिया थानाध्यक्ष का कमरा दिखाई दे रहा है. एसएसपी ने जब वीडियो देखा तो उन्होंने तत्काल जांच एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को सौंप दी. शुक्रवार को एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट आने पर एसएसपी ने चौबिया थाने के दारोगा धर्मेंद्र शर्मा, सिपाही कुलदीप, सिपाही सचिन को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है, इस मामले में प्रथम दृष्टया एक दारोगा और दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है. इनको सस्पेंड किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है कि मूर्ति थाने में कहां से आई.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version