BA की छात्रा नोएडा से हुई लापता, MA में पढ़नेवाली सहेली के साथ लिव-इन में रहती मिली, पुलिस पसोपेश में

UP Police, News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से कथित तौर पर लापता 19 वर्षीय युवती रामपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ लिव-इन संबंध में रहती पायी गई है. युवती के परिजन ने जुलाई में उसके लापता होने की शिकायत दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 7:19 PM

UP Police, News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से कथित तौर पर लापता 19 वर्षीय युवती रामपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ लिव-इन संबंध में रहती पायी गई है. युवती के परिजन ने जुलाई में उसके लापता होने की शिकायत दी थी.

हालांकि, युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि लापता युवती बीए की छात्रा है और वह रामपुर जिले के स्वार स्थित अपनी सहेली के साथ उसके घर में अपनी इच्छा से रह रही है.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वार के सर्किल अधिकारी धरम सिंह मरचाल ने बताया, कुछ दिनों की तलाश के बाद युवती हाल ही में जिले के शाहबाद इलाके में अपनी सहेली के साथ रहती पायी गई है जोकि एमए की छात्रा है.

Also Read: UP News: अनुपूरक बजट पर बोलीं मायावती, अगर सरकार पेट्रोल की कीमत कम कर देती तो जनता को महंगाई से राहत मिल जाती

युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है. उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं के परिवारों को बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां युवती ने सहेली के साथ रहने की बात कही.

अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और ऐसे में पुलिस ने उनके फैसले में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि समलैंगिक एवं लिव-इन संबंध को कई लोग स्वीकार नहीं करते हैं. हालांकि, अदालत ऐसे जोड़ों को कानूनी रूप से वैध करार देती है.

Also Read: UP News: सीएम योगी का बड़ा फैसला, सहारनपुर के देवबंद सहित इन जगहों पर खुलेगी ATS की यूनिट