UP News: आजमगढ़ में आज निरहुआ के लिए वोट मांगेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Azamgarh Loksabha By Election: आज मुख्यमंत्री योगी आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के सर्मथन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar | June 19, 2022 8:57 AM

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाली है. इस क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के सर्मथन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आज आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री 11 बजे चक्रपानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12 बजे बिलरियागंज बाजार के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सीएम गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे.

दरअसल, बीजेपी ने आजमगढ़ से भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को मैदान में उतारा है. इससे पहले भी पार्टी दिनेश लाल पर भरोजा जता चुकी है, हालांकि, ये बात अलग है कि, 2019 के आम चुनाव में ‘निरहुआ’ आजमगढ़ से अखिलेश यादव से हार गए थे. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि, निरहुआ पूर्वी उत्तर प्रदेश में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, और जिसका फायदा भी उन्हें मिलेगा.

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. धर्मेंद्र यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में बदायूं से जीत दर्ज कर चुके हैं. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें भाजपा के संघमित्रा मौर्य के सामने हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बसपा ने आजमगढ़ से पूर्व विधायक और शाह आलम ‘गुड्डू जमाली’ को मैदान में उतारा है. आजमगढ़ में यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में यह चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version